इंडिया न्यूज़, शिमला
पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा ठियोग के देवरी घाट में हिमफेड के पेट्रोल पंप पर सरकारी राशि के गबन होने का मामला दर्ज हुआ है। इसकी जाँच के लिए एसआईटी गठित की गई है। पुलिस महानिदेश संजय कुंडू ने पुलिस के अधिकारियों को एसआईटी गठित करने के निर्देश दे दिए हैं , कार्यवाही शुरू कर दे गयी है। आपको बता दे की पेट्रोल पंप की सरकारी राशि में एक करोड़ 30 लाख 83 हजार 787 रुपए के गबन होने की आशंका है, इसके लिए चार पुलिस अधिकारीयों की एसआईटी बनाई गई है।
इस एसआईटी में एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू को एसआईटी का चेयरमैन बनाया गया, एसपी स्टेट सीआईडी क्राइम ब्रांच वीरेंद्र कालिया, एएसपी स्टेट सीआईडी साइबर सैल नरवीर राठौर, डीएसपी सिटी मंगत राम एसआईटी का अन्य सदस्य हैं। एसआईटी को मामले की जल्द -जल्द जांच करने और समय-समय पर जांच के बारे-में जानकारी देने के बारे में कहा है।
पुलिस थाना ठियोग में कुछ दिनों पहले यशवंत वर्मा जो के क्षेत्र प्रभारी हिमफेड कार्यालय शिमला से हैं। इन्होने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि आठ अप्रैल, 2022 को पेट्रोल पंप देवरीघाट पर स्टॉक प्राप्ति और बिक्री के संबंध में कुछ गड़बड़ी चल रही है। इसके चलते ही हिमफेड प्रधान कार्यालय को सूचित कर दिया गया।
उन्होंने शिकायत में पेट्रोल पंप के प्रभारी एवं लिपिक पर गबन का आरोप भी लगाया था। उधर, पुलिस महानिदेशक सजंय कुंडू ने हिमफेड के पेट्रोल पंप पर एक करोड़ 30 लाख की राशि के गबन का मामले को लेकर जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पीयूष गोयल से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय ओपन मैराथन 10 मई को
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…