होम / Investor Meet Shimla: शिमला में दो दिन की इन्वेस्टर्स मीट, 31 हजार करोड़ के निवेश वाले प्रोजेक्ट्स पर होगी चर्चा

Investor Meet Shimla: शिमला में दो दिन की इन्वेस्टर्स मीट, 31 हजार करोड़ के निवेश वाले प्रोजेक्ट्स पर होगी चर्चा

• LAST UPDATED : June 6, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Investor Meet Shimla: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कारणों से अटकी 31 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शिमला में निवेशकों की बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 7 व 8 जून को शिमला में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले उद्योगपतियों को बुलाया गया है। जो उद्योग, ऊर्जा और पर्यटन विभाग से संबंधित परियोजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। इनमें उद्योग विभाग की 46, ऊर्जा विभाग की 20 और पर्यटन की 14 परियोजनाओं पर चर्चा होगी।

धरातल पर उतारने को लेकर होगी चर्चा

रुपये के निवेश वाली परियोजनाएं होंगी। इसमें धारा-118 समेत तमाम मंजूरियों पर भी चर्चा होगी कि कौन सा मामला कहां अटका है। इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर चर्चा होगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि दो दिवसीय इस आयोजन का उद्देश्य उद्योगपतियों को हिमाचल प्रदेश में निवेश को धरातल पर उतारने की दिशा में मदद करना है। उन्होंने कहा कि 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।

Reported By: Kashish Goyal

ये भी पढ़ें- Horticulture Project: बागवानी विकास प्रोजेक्ट के विस्तार को मिला एक और साल,हिमाचल में मजबूत होगी कोल्ड चेन

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox