होम / IPhone 15: 12 को हुई आईफोन 15 लॉन्चिंग, कीमत है कम पर फीचर्स दमदार

IPhone 15: 12 को हुई आईफोन 15 लॉन्चिंग, कीमत है कम पर फीचर्स दमदार

• LAST UPDATED : September 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज), IPhone 15: iPhone 15 सीरीज का इंतजार अब खत्म हो गया है। एप्पल ने  मंगलवार देर रात iPhone 15 लाइनअप और न्यू Apple Watch को लॉन्च कर दिया। इस बार डिजाइन, फीचर्स और परफोर्मेंस पर खास कर ध्यान दिया गया है। इसके अलावा पहली बार  Apple के iPhone में USB Type C पोर्ट दिया गया है। इसकी मदद से आईफोन  यूजर्स एंड्रॉयड फोन के चार्जर से भी आईफोन को चार्ज किया जा सकेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि  iPhone 15 लाइनअप के तहत कुल चार मॉडल्स को लॉन्च किया गया है। इसके तहत एक iPhone 15 सीरीज है,  दूसरी iPhone 15 Pro सीरीज है। इसके अलावा Apple Watch Series 9 सीरीज और न्यू Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया गया है।  iPhone 15 Pro Max का टॉप वेरिएंट 1TB का है इसकी कीमत की बात करें तो 1,99,900 रुपये। जानते हैं iPhone 15 की कीमत  और फीचर्स के बारे में।

iPhone 15 की कीमत और फीचर्स 

सबसे पहले जान लेते हैं iPhone 15 की कीमत के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। 128GB स्टोरेज वेरिएंट यूजर्स को मिलेगा। iPhone 15 में आपको 6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले होगा। A16 Bionic चिपसेट पर ये आईफोन काम करन में सक्काषम होगा। कैमरे पर नजर डालें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही  48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट कैमरा 12MP का होगा।

यह भी पढ़े- Shimla News: सेब पर आयात शुल्क घटने से नाराज बागवान सड़क पर उतरने को तैयार

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox