IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को भी हराने के कामयाब रही। रोमांचक मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को 6 विकेट से हराया। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को 163 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात की टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया। एक समय मैच दिल्ली कैपिटल्स की तरफ जाता दिख रहा था, लेकिन गुजरात की तरफ से हुई साझेदारी ने मुकाबले का रुख मोड़ दिया।
शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरी तरह से जीत की तरफ जाती नजर आ रही थी। गुजरात के सबसे खतरनाक बल्लेबाज शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या पवेलियन लौट चुके थे। गुजरात के लिए यह मैच जीत पाना काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और विजय शंकर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख ही बदल दिया। सुदर्शन ने 48 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं विजय ने 29 रन बनाए।
विजय शंकर के आउट होने के बाद लगा कि मैच को जीतने में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सफल रहेगी। हालांकि, इसके बाद क्रीज पर उतरे डेविड मिलर ने 16 गेंदों पर 193 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 31 बनाए। जिसकी वजह से गुजरात की जीत पक्की हो गई और जीत दिलाकर ही वापस लौटे।
इसे भी पढ़े- Himachal paper leak: हिमाचल में पेपर लीक मामले में आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर हुए गिरफ्तार