IPL 2023: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को आईपीएल मैच खेला जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। धर्मशाला स्टेडियम में एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि 15 अप्रैल से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी जाएगी। आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए की ओर से खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में सात मई को विशेष पूजा और हवन करवाया जाएगा। इसके अलावा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
धर्मशाला स्टेडियम में 17 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिए पंजाब और दिल्ली की टीमें 14 और 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। इन टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल पवेलियन में की जाएगी। आईपीएल मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारी तेज हो गई है। दर्शकों के बैठक से लेकर स्टेडियम की साफ सफाई तक सभी पर काम किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में 17 मई और 19 मई को धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करीब दस साल बाद आईपीएल का मैच खेला जाएगा। मैचों देखने के लिए सबसे सस्ता टिकट 800 से 1000 रुपये तक हो सकता है। जबकि सबसे महंगा टिकट 10 से 15 हजार तक मिलने की उम्मीद है। धर्मशाला के मैच के टिकटों के लिए आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन 15 अप्रैल तक दान तय करके ऑनलाइन बिक्री शुरू कर देगी।
ऑनलाइल टिकट के अलावा धर्मशाला स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट बिक्री के लिए काउंटर स्थापित किए जाएंगे। जहां पर मैच देखने वाले दर्शक टिकट को काउंटर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कॉपी को प्राप्त करने के लिए काउंटर स्थापित किया जाएगा। जिसमें दर्शक ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों की रसीद दिखाकर उसकी हार्ड कॉपी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े- Coronavirus: हिमाचल में कोरोना के 108 नए मामले, मंडी में 19 वर्षीय युवती की कोरोना संक्रमित होने से मौत
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…