होम / IPL 2023: धर्मशाला में 17 मई का दिन पंजाब के लिए रहा है अच्छा

IPL 2023: धर्मशाला में 17 मई का दिन पंजाब के लिए रहा है अच्छा

• LAST UPDATED : May 17, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), IPL 2023, धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच मैच खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम में 17 मई का दिन पंजाब किंग्स के लिए काफी अच्छा रहा है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के नौ मैचों में पंजाब किंग्स ने दो मैच 17-17 मई को खेले हैं। इन दोनों मैचों में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। पंजाब की टीम ने धर्मशामा में आईपीएल के नौ मैच खेले हैं। इनमें  2010 में 16 और 18 अप्रैल, 2011 में 15 और 17 मई और वर्ष 2012 में 17 और 19 मई, जबकि वर्ष 2013 में पंजाब ने 16 और 18 मई को मैच खेला गया है।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए नौ मैचों में पंजाब ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है। धर्मशाला में 17 मई, 2011 को धर्मशामा में खेले गए पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर बंगलूरु  के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 232 रन बनाए थे। इस मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने शतक लगाया था। वहीं आरसीबी की टीम सिर्फ 121 रन ही बना पाई।

आज के ही दिन 2012 में पंजाब और सीएसके के बीच हुआ था मैच

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 मई, 2012 को पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया था। जिसमें चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 120 रन बनाई। वहीं पंजाब की टीम ने चार विकेट खो कर 123 रन बनाकर मैच को जीत लिया था।

10 साल बाद आयोजित हो रहा है मैच 

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 10 साल बाद 17 मई, 2023 को मैच का आयोजन हो रहा है। इस दौरान पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। पिछले रिकॅार्ड के अनुसार धर्मशाला का मैदान पंजाब के लिए काफी लक्की रहा है।
SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox