होम / IPL Match: आज धर्मशाला पहुंची पंजाब किंग्स की टीम, सोमवार से करेगी अभ्यास

IPL Match: आज धर्मशाला पहुंची पंजाब किंग्स की टीम, सोमवार से करेगी अभ्यास

• LAST UPDATED : May 14, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), IPL Match, धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मैच खेला जाएगा। आईपीएल मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की टीम आज यानी रविवार को दोपहर 2 बजे धर्मशाला पहुंची। पंजाब की टीम कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट के पास रेडीसन ब्लू होटल में ठहरेगी। टीम 15 मई को शाम 6 से रात 9 बजे तक मैच के लिए अभ्यास करना शुरू करेगी। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 10 वर्षों  के बाद आईपीएल मैच का आयोजन किया जा रहा है। आईपीएल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। स्टेडियम के पास टिकट काऊंटर पर शनिवार को टिकट खरीदने वालों की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान लोग टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगाकर अपनी पारी आने का इंतजार कर रहे थे।

धर्मशाला शहर में रहने वाले लोगों के रिश्तेदार भी फोन करने अपने लिए टिकट खरीदन की बात कह रहे हैं। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी 17 मई से ही शुरू कर दी गई है। इसमें 1500 और 1750 रुपए के टिकट ऑनलाइन मिल रहे हैं। जबकि 19 मई को होने वाले मैच के लिए कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं रहना बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 मई को पंजाब-दिल्ली और 19 मई को पंजाब-राजस्थान के बीच मैच खेला जाएगा। इन मैचों के लिए पंजाब की टीम रविवार को धर्मशाला पहुंच गई। इसके बाद सोमवार को दिल्ली की टीम और मंगलवार को राजस्थान की टीम धर्मशामा पहुंच जाएगी।

पुलिस लेगी स्टेडियम में सुरक्षा का जायजा

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। कांगड़ा पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए स्टेडियम का दौरा करेगी। इसमें पुलिस तथा अन्य सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से स्टेडियम में सुरक्षा के सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की जाएगी। स्टेडियम में टीमों के अभ्यास शुरू होने से पहले सुरक्षा जवानों की तैनाती कर दी गई है।

इसे भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल मैच के चलते बढ़ा हवाई किराया, दिल्ली से…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox