India News (इंडिया न्यूज़), ITI, Himachal: हिमाचल प्रदेश के 17 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शुरू किए छह नए कोर्सों के प्रति अभ्यर्थियों में खासा क्रेज देखने को मिला है। नए शुरू हुए कोर्सों में 50 फीसदी से अधिक सीटें भर चुकी हैं। अब कुछेक ट्रेड ही ऐसे बचे हैं, जिनमें अभ्यर्थियों की कमी नजर आई है। जबकि अन्य कोर्सों के लिए 8 से 10 सीटें भी शेष बची हैं। प्रदेश में 151 राजकीय और 135 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 63 विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रदेश के 17 विभिन्न आईटीआई में 6 नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं।
इनमें मेकेनिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल, फाइबर टू होम टेक्नीकल, सोलर तकनीशियन, मेंटेनेंस मैकेनिक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स तथा टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स शामिल हैं। आईटीआई में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए चार सितंबर को स्पॉट राउंड काउंसलिंग हुई थी। पांच, छह और आठ सितंबर को भी संस्थान स्तर पर स्पॉट काउंसलिंग होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान जहां पहले से चल रहे कोर्सों को अभ्यर्थी मिलेंगे, वहीं नए शुरू हुए कोर्सों में शेष बची सीटें भी भर जाएंगी। तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि आईटीआई में रिक्त सीटों को भरने के लिए संस्थान स्तर पर स्पॉट राउंड प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। स्पॉट राउंड आठ सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। नए शुरू किए गए कुछेक कोर्सों में सीटें नाममात्र की ही बची हैं, जबकि कुछेक में अभी सीटें भरने को हैं।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…