India News (इंडिया न्यूज़),Shimla conclave : हिमाचल की राजधानी शिमला में इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम ‘मंच शिमला’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और iTV network के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहें। ‘मंच शिमला’ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, योगीराज अमर ज्योति जी जैसे बड़े दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल हुए। ‘मंच शिमला’ के कार्यक्रम की शुरूआत योगीराज अमर ज्योति जी ने अपने भजन से की।
‘इंडिया न्यूज़’ के इस मंच पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि, “हिमाचल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाली है”। आगे उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल में लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। आगे उन्होंने राम मंदिर पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी सबको है। लेकिन कुछ लोग इसे राजनीति मुद्दा बना रहे है।
इंडिया न्यूज़ के मंच पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कई मुद्दों पर चर्चा की। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि,बीजेपी जो भी करती है वो सोच समझकर करती है और हम ये चुनाव जीतने जा रहे हैं।
‘इंडिया न्यूज़’ के कार्यक्रम मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, स्वस्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी हिमाचल के मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही बता दें कि, इस ‘मंच शिमला’ में नाटी किंग कुलदीप शर्मा और हिमाचली कल्चर को प्रमोट करने वाले कलाकार गुर इकबाल सिंह ने भी शिरकत की।
Also Read: