होम / Jagat negi: जगत नेगी का पूर्व सीएम पर हमला, बोले- अपने क्षेत्र तक सीमित है जयराम

Jagat negi: जगत नेगी का पूर्व सीएम पर हमला, बोले- अपने क्षेत्र तक सीमित है जयराम

• LAST UPDATED : May 19, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Jagat negi, शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर हमला बोला है। उन्होंने जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र सराज तक ही सीमित हैं। जयराम ठाकुर सीएम रहते हुए सिर्फ अपने विधानसभा के विकास पर ध्यान दिया और मंडी समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की लगातार अनदेखी की।

राजस्व मंत्री ने कहा कि आज भी विपक्ष के नाते उनके पास कई जिम्मेदारी है लेकिन वह केवल सराज क्षेत्र के मुद्दों को ही उठा रहे हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वह अपने सोच का दायरा बढ़ाए और पूरे प्रदेश के हितों के लिए आगे आकर प्रतिनिधित्व करें।

अपने कार्यकाल में खाली पदों को नहीं भरे जयराम- जगत नेगी

जगत नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों समेत कई खाली पदों को भरने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे राज्य में कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। इसके विपरीत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने का पूरा प्रयास कर रही है।

प्रदेश खाली पदों को भरने का कर रही है प्रयास

राजस्व मंत्री ने कहा कि मंगलवार को आयोजित हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए कदम उठाया गया। इस बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के लगभग 5300 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा प्रदेश सरकार अन्य विभागों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

इसे भी पढ़े- Supreme court: हिमाचल को खैर के पेड़ काटने के लिए सुप्रीम…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox