होम / Jagat Ram Sharma: मजदूरों का शोषण करना सुक्खू सरकार की कौन सी गारंटी में शामिल – जगत राम

Jagat Ram Sharma: मजदूरों का शोषण करना सुक्खू सरकार की कौन सी गारंटी में शामिल – जगत राम

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India news (इंडिया न्यूज़),Jagat Ram Sharma: इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। बता दें, इंटक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जगत राम शर्मा ने मंडी जिला के बलद्वाड़ा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार धीरे-धीरे बेशक अपनी 10 गारंटगयों को पूरा कर रही है। लेकिन मजदूरों का शोषण करना सरकार की कौन सी गारंटी में शामिल था। प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू हमें भी बताएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार 8 फरवरी 2023 की अधिसूचना को वापस नहीं लेती है तो इसका खामियाजा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनावों में भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सुखविंदर सिंह सुक्खू राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के हाथ मजबूत करना चाहते हैं तो इस मजदूर विरोधी अधिसूचना को वापस ले।

उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

वहीं, जगतराम शर्मा ने कहा कि 8 फरवरी 2023 को श्रम एवं रोजगार विभाग ने अधिसूचना जारी की जिसमें मजदूर विरोधी शर्तें जारी कर दी गई। इन मजदूर विरोधी शर्तों को वापस करवाने के लिए इंटक द्वारा संघर्ष का रास्ता अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होनी है, बैठक में सरकार अधिसूचना को रद्द नहीं करती है तो उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

मजदूरों व कामगारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

इससे पूर्व उन्होंने इंटक के बैनर तले सैकड़ों कमगारों के साथ बल्द्वाड़ा पंचायत भवन से तहसील कार्यालय तक निकाली गई रोष रैली में भाग लिया। रोष रैली में मनरेगा मजदूरों व कामगारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर इंटक यूनियन द्वारा तहसीलदार प्रवीण शर्मा के माध्यम से 8 फरवरी 2023 की अधिसूचना को वापस लेने के लिए प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर इंटक जिला अध्यक्ष वाईपी कपूर, इकाई अध्यक्ष चेतराम सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Benefits of Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी हैं आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद, यह किसी वरदान से कम नहीं

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox