होम / Jairam Thakur: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला, ‘कांग्रेस पार्टी जनता को ठगकर नहीं पूरा की गारंटी’

Jairam Thakur: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला, ‘कांग्रेस पार्टी जनता को ठगकर नहीं पूरा की गारंटी’

• LAST UPDATED : May 17, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Jairam Thakur, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम व बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मंडी जिले के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा के दो दिवसीय दौरे पर शिल्हीबागी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि आज मेरे विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है।

यहां पर एसडीएम, बीडीओ और एक्सईएन समेत कई पद खाली पड़े हैं। यहां जो भी अधिकारी तैनात थे उन्हें कबायली जिला लाहौल, भरमौर, पांगी और किनौर में भेज दिया गया है।

बदले की भावना से विकास को किया जा रहा है प्रभावित

जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली हैं उन्हें भरा नहीं जा रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। प्रदेश में जिन योजनाओं को पूर्व की सरकार में शुरू किया गया था, वर्तमान सरकार में उसका बजट रोक दिया गया। ये सरकार बदले की भावना से विकास को प्रभावित कर रही है। सरकार के इस तरह के भेदभाव को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव में जनता इसका कड़ा जवाब देगी।

कांग्रेस सरकार पूर्व की सरकार पर ऋण लेने का लगा रही है आरोप

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही ऋण को लेकर रोना रोने लगी। मेरे ऊपर आरोप लगाया गया कि जयराम सरकार में इतना ज्यादा कर्ज लिया गया। जैसे मैंने अपना घर बनवाने के लिए कर्ज लिया हो। क्या पहले की सरकारों ने बिना कर्ज लिए पांच साल बिताई हैं। उन्होंने कहा कि में मेरे सरकार में पहले दो वर्ष में केवल पांच हजार करोड़ का कर्ज लिया गया था, जबकि कांग्रेस सरकार ने तीन महीने में ही छह हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है।

इसे भी पढ़े- Priyanka Chopra : रेड ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा ने रेड कार्पेट…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox