India news (इंडिया न्यूज़), Jairam thakur, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी बीजेपी की तरफ से जमकर हमला बोला जा रहा है। वहीं, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam thakur) ने कहा कि पिछले कुछ अर्से से हम देख रहे हैं कि सरकार में कई प्रकार की विवाद चल रहे हैं।
जयराम ठाकुर (Jairam thakur) ने कहा कि अब तो लिखित रूप में एक कथित पत्र भी वायरल हुआ है। हालांकि पत्र किसने लिखा है उसकी जानकारी नहीं है, लेकिन पत्र अपने आप में ही एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इस पत्र को लेकर जांच करें और जो भी तथ्य है वह जनता के बीच स्पष्ट रूप से लेकर आए, यह हमारा मुख्यमंत्री से आग्रह है।
पत्र के अनुसार कर्मचारियों और अधिकारियों के बारे में इस प्रकार से चर्चा चल रही है और इससे सरकार का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इस पत्र के बाद सरकार पर बहुत सारी चीजों को लेकर उंगली खड़ी हो रही है। हम मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहते हैं कि तुरंत इस सारे मामले की छानबीन करें और छानबीन पूर्ण होने के बाद इसके तथ्य जनता के समक्ष लेकर आए ऐसे पत्र पहले भी आए हैं पर इन सभी की जांच जरूरी है, हकीकत क्या है यह जनता के बीच आनी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॅा. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करके सत्ता में आई हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठे वादों में आ गई है। कांग्रेस को भविष्य में इसका जवाब दे पाना काफी मुश्किल होगा। कांग्रेस ने जनता से 10 गारंटी की थी लेकिन अभी तक कोई गारंटी पूरा नहीं कर सकी। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा भी झूठा निकाला।
इसे भी पढ़े- Ajay solanki: विधायक अजय सोलंकी ने नाहन में सुनी जनसमस्याएं