होम / Jairam Thakur: जयराम सीएम पर कसा तंज, बोले- गोबर खेत में मत डालना सुक्खू भाई आएंगे खरीदने

Jairam Thakur: जयराम सीएम पर कसा तंज, बोले- गोबर खेत में मत डालना सुक्खू भाई आएंगे खरीदने

• LAST UPDATED : April 15, 2023

Jairam Thakur: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने घर में गोबर का ढेर लगा रखा है, सुक्खू भाई कब खरीदोगे। पूर्व सीएम आंबेडकर जयंती पर सराज के छतरी में एक समारोह के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं अपने घरवालों वालों से कह दिया हूं कि इस बार गोबर को खेत में मत डालना सीएम सुक्खू भाई इसे खरीदने के लिए आएंगे। रास्ते में गोबर दिखने पर उन्होंने कार्यकर्ता से कहा कि उठा ले भाई दो रुपए हैं।

  • पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर कसा तंज
  • जयराम ने कहा गोबर को खेत में मत डालना, सुक्खू भाई आएंगे खरीदने
  • सीएम सुक्खू ने आंबेडकर जयंती के मौके पर बोल रहे थे

अपनी गारंटी को लेकर कांग्रेस बन रही है हंसी का पात्र- जयराम

पूर्व सीएम जयराम ने कहा कि कुछ विधायक कुछ विधायक ये भी पूछ रहे हैं कि गोबर सूखा चाहिए या गीला। सीएम ने कहा कि आज कांग्रेस अपनी ही गारंटियों को लेकर जनता के बीच हंसी का पात्र बन गई है। दूध के समर्थन मूल्य का झांसा देकर लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। आने वाले समय में सरकार को इसकी कीमत भुगतनी होगी। जयराम ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम करेगी तो सरकार को नहीं चलने देंगे।

सरकार बदले की भावना से कर रही काम- जयराम

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है यदि सरकार का यही रवैया रहा तो इसे चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार एक साल पूरा नहीं कर पाएगी, फिर भी अगर पूरा कर भी ली तो एक साल बाद ये जरूर पता करेंगे कि सेस से सरकार को कितनी आमदनी हो रही है। अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए जनता पर महगांई का बोझ डाल रही है, साथ ही लोगों की जरुरतों के सामान को भी महंगा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े- Himachal Day: जानिए हिमाचल दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox