वे शनिवार को घुमारवीं के पनोल में लोगों की समस्याएं को सुनने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 7 करोड़ 70 लाख रुपए से पनोल-अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पनोल-अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम पंचायत पनोल तथा अमरपुर के लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पेयजल को माह मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि लोगों की पानी की समस्या का समाधान हो सके।
उन्होंने बताया कि खरला में चार इंच का बोरवेल का सर्वेक्षण करवाया गया है, जिससे गांव खरला और कुरलाग के लोगों की पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पनोल पंचायत की कम वोल्टेज की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में एक सम्मान विकास कर रही है।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 65 से 69 वर्ष की पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिना किसी आय सीमा के प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है।
आईआरडीपी के परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना से 31 हजार रुपए और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। बेटी है अनमोल कार्यक्रम में जन्म से ही बेटियों के नाम जो एफडी पहले 12 हजार रुपए थी उसे अब बढ़ाकर 21 हजार रुपए का कर दिया गया है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…