होम / जलशक्ति मंत्री ने संधोल वासियों को सौंपी 23 करोड़ की परियोजनाएं Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore projects

जलशक्ति मंत्री ने संधोल वासियों को सौंपी 23 करोड़ की परियोजनाएं Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore projects

• LAST UPDATED : April 15, 2022

इंडिया न्यूज़ ,धर्मपुर:

Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संधोल में 23 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी।

जलशक्ति मंत्री ने किया परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

इसके उपरांत जलशक्ति मंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन कमेटी ब्लाक धर्मपुर द्वारा डॉ. अंबेडकर की जयंती पर संधोल स्कूल में आयोजित समारोह में भाग लिया । उन्होंने परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन करते हुए लोगों से बाबासाहेब द्वारा दिखाये रास्ते और आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया ।

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में अंबेडकर भवन बनवा रही है। इससे सामाजिक गतिविधियों एवं मेलजोल कार्यक्रमों को उपयुक्त स्थल मिला है। इस अवसर पर उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के 134 लोगों को स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत गृह निर्माण के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए ।

Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore

Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore

बाद में जलशक्ति मंत्री ने नलवाड़ मेला संधोल के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं और इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।

कार्यकाल में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास संभव हो पाया है (Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore)

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश में विकास की अविरल धारा बह रही है। सभी वर्गों के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा महिलाओं, गरीबों एवं दलितों की भलाई के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं। जलशक्ति मंत्री ने कहाकि आज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास संभव हो पाया है।

संधोल व धर्मपुर में 100-100 बिस्तरों तथा टिहरा व मंडप में 50-50 बिस्तरों के अस्पताल बनाए गए। संधोल, धर्मपुर व टिहरा में मिनी सचिवालय बनाए जा रहे हैं ।

Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore

Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore

उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुविधा में व्यापक सुधार और विस्तार के साथ साथ सड़क नेटवर्क को मजबूत किया गया है। इसके अतिरिक्त संधोल में सीवरेज सुविधा, सीएसडी कैंटीन, सैनिक रेस्ट हाउस, ईसीएचएस अस्पताल, केन्द्रीय विद्यालय, बस स्टैंड, कालेज, आधुनिक आईटीआई भवन, बल्ला मेें 33 केवी का सब स्टेशन, नाले की चैनेलाइजेशन, खेल परिसर आदि अनेकों सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई गई हैं।

ब्यास नदी पर पुलों के निर्माण से लोगों को बड़ी सुविधा हुई है

उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व तक संधोल का इलाका बरसात के मौसम में पुल, सड़कें न होने से शेष इलाकों से कट जाता था, लेकिन अब खड्डों, नालों, ब्यास नदी पर पुलों के निर्माण से लोगों को बड़ी सुविधा हुई है। बहुत से पुल जनता को सौंपे जा चुके हैं, कुछ का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, वे शीघ्र जनता समर्पित किए जाएंगे ।

इस अवसर पर भाजपा के राज्य मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, मंडल अध्यक्ष पूूर्ण चंद ठाकुर, घनाला पंचायत प्रधान कशमीर सिंह ठाकुर, प्रधान आशा कुमारी, इंदु, कुलदीप सिंह, उमेश ठाकुर, प्रताप सकलानी, जिला परिषद सदस्य मीना, एसडीएम मनीष चैधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडलाध्यक्ष जौंकी राम भाटिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन कमेटी सचिव गोपाल, अधीक्षण अभियन्ता जलशक्ति दीपक गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी विजय चैधरी, बीडीओ करतार धीमान, आरएम एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा सहित पंचायती राज संस्थानांे के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी गण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Jal Shakti Minister Handed Over 23 Crore

Read more: डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर महिला मंडल भवन में पुष्पांजलि अर्पित : Inauguration of Mahila Mandal Bhawan

Read More : JP Nadda Bowed His Head at Jakhu Temple जेपी नड्डा ने जाखू मंदिर में टेका माथा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox