Jalandhar
India News(इंडिया न्यूज), Jalandhar: पंजाब के जालंधर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डीएसपी ने अपनी पिस्टल निकाल हवा में फायरिंग करनी शुरु कर दी। जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने डीएसपी को जमकर पीट डाला। बताया जा रहा कि घटना के वक्त डीएसपी अपने सरपंच दोस्त के साथ पार्किंग में गाड़ी लगाकर शराब पी रहा था।
मामला शनिवार की देर शाम कपूरथला रोड स्थित गांव मंड के नजदीक बस्ती इब्राहिम खां की है। जालंधर के कपूरथला रोड स्थित एक पार्किंग में गांव के सरपंच के साथ शराब पी रहा था। तभी ग्रामीणों से कहासुनी के दौरान डीएसपी ने अपने पिस्टल से दो बार फायरिंग की कोशिश की। हालांकि दोनों फायर मिस हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही डीएसपी की बुरी तरह से पीट डाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने डीएसपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर अस्पताल पहुंचाया।
अब ग्रामीणों ने पुलिस पर डीएसपी और सरपंच के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गांव के सरपंच और उनके डीएसपी दोस्त एक पार्किंग में गाड़ी लगाकर शराब पी रहे थे। गांव के रहने वाले गुरजोत सिंह ने बताया कि वह अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाने के लिए गए, लेकिन रास्ते में इनकी गाड़ी खड़ी देखकर उन्होंने गाड़ी हटाने को कहा। इस बात पर उनकी सरपंच के साथ कहासुनी हो गई।
ये भी पढें-Pakistan: धुआँ-धुआँ हुआ लाहौर, पाकिस्तान में ऐसा क्या हुआ जो नकली…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…