होम / Jammu Kashmir: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज, संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू

Jammu Kashmir: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज, संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू

• LAST UPDATED : February 2, 2024

(India News इंडिया न्यूज़) Jammu Kashmir: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस यानी NC और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी PDH के साथ गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं होने के कारण, कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों में संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए स्क्रीनिंग फिलहाल जम्मू में चल रही है।

Also Read: Champai Soren Oath Ceremony: झारखंड में बना चंपई सोरेन की सरकार, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ

बता दें कि, पूर्व राज्य मंत्री भक्त चरण दास और राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी के नेतृत्व वाली एआईसीसी समिति वर्तमान में जम्मू में स्क्रीनिंग प्रक्रिया की देखरेख कर रही है। साथ ही बता दें कि, कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र रूप से लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी? इसको लेकर राजनीति में मामला गरमाया हुआ है। बता दें कि जल्द लोकसभा के चुनाव होंगे। उसके लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। फिलहाल कांग्रेस पार्टी के जम्मू- कश्मीर में संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग को लेकर चर्चा बनी हुई है।

Also Read: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox