होम / JC Sharma Retired सुभाशीष पांडा होंगे सीएम के प्रधान सचिव

JC Sharma Retired सुभाशीष पांडा होंगे सीएम के प्रधान सचिव

• LAST UPDATED : January 31, 2022

JC Sharma Retired सुभाशीष पांडा होंगे सीएम के प्रधान सचिव

इंडिया न्यूज, शिमला :

JC Sharma Retired : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव होंगे। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा आईएएस अधिकारी जेसी शर्मा का स्थान लेंगे।

जेसी शर्मा सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके रिटायर होने के बाद राज्य सरकार ने सुभाशीष पांडा को यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। वह लोक निर्माण विभाग के अलावा आबकारी एवं कराधान और सूचना एवं जनसंपर्क का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

सुभाशीष पांडा कुछ समय पहले ही प्रतिनियुक्ति से वापिस लौटे हैं। प्रदेश लौटने पर सरकार ने उन्हें लोक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद का नया कार्यभार सौंपा है जोकि काफी अहम है।

उधर, सरकार ने 2 अन्य आईएएस अधिकारियों को भी विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें 1995 बैच के आईएएस अधिकारी आरडी नीम जोकि हाल ही में प्रतिनियुक्ति से वापिस लौटे हैं, को सरकार ने प्रधान सचवि परिवहन, प्रबंध निदेशक रोपवे और रेपिड सिस्टम विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

मौजूदा समय में उनके पास खाद्य एवं आपूर्ति वित्तायुक्त अपील का भी कार्यभार है। इसी तरह, प्रधान सचिव देवेश कुमार को सरकार ने पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

मौजूदा समय में उनके पास शहरी विकास और टीसीपी का कार्यभार है। उन्हें पावर कार्पोरेशन के एमडी का भी दायित्व सौंपा गया है। कार्मिक विभाग ने सोमवार को इन तीनों अधिकारियों को यह नर्ई जिम्मेदारी सौंपे जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। JC Sharma Retired

Read More : Water Quality Survey हिमाचल देशभर में प्रथम

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox