इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश:
Joginder Nagar News जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर में राजस्व विभाग के 20 पटवार घरों तथा तीन कानूनगो घरों को जोगिंद्रनगर प्रशासन द्वारा जिलाधीश को भेजी गई रिपोर्ट में असुरक्षित घोषित कर दिया गया है, जिससे निकट भविष्य में वजट का प्रावधान होते ही जोगिंद्रनगर के राजस्व विभाग को यह नये भवन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
बताया जाता है कि इन खस्ताहाल भवनों की बात किसी से छीपी नहीं थी। इन 20 पटवार घरों तीन कानूनगो घरों में से 16 पटवार घर तथा 2 पटवार सर्कल भडोल तहसील तथा 4 पटवार घर तथा एक कानूनगो घर मकरीडी उपतहसील के अंतर्गत आते हैं। जोगेंद्रनगर के एसडीएम मेजर डा0 विशाल शर्मा ने बताया कि इन असुरक्षित भवनों की रिपोर्ट जिलाधीश महोदय को भेज दी गयी है।(Joginder Nagar News)
धन का प्रावधान होते ही नये भवनों का निर्माण होगा। भडोल के गोंलवा में आयोजित जनसभा में जलशक्ति एंव राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा था कि जोगेंद्रनगर के राजस्व भवनो के लिये 12 लाख रू राशी दी जायेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्री महोदय अपनी इस घोषणा पर अमल करते हुये शीघ्र ही इन भवनों के लिये वजट का प्रावधान करवाएंगे।
Read More: Saurabh Chaudhary Won Gold Medal : ISSF World Cup में भारत को जीताकर गोल्ड मैडल किया अपने नाम
Read More : Ukraine Russia Today Update: भारत सरकार ने भारतीयों को लाने के लिए भेजा सी-17 ग्लोबमास्टर