इंडिया न्यूज़, शिमला
भाजपा (B J P) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) में हिमाचल (Himachal) के दौरे का जो निर्णय लिया था, उसमे बदलाव देखने को मिला है। जेपी नड्डा (JP Nadda) पहले 13 मई को धर्मशाला आएंगे और भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) की बैठक को सम्बोदित करेंगे।
इसके बाद जेपी नड्डा कुल्लू (Kullu) जाएंगे और वहां ढालपुर मैदान (Dhalpur Maidan) में रैली करने वाले हैं। कुल्लू में भी मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) के पदाधिकारियों की एक बैठक रखी गई है, जिसमे मुख्य सम्बोधन जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा।
इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष वही रात बिताएंगे। इससे अगले दिन 14 मई को बूथ लेवल मीटिंग (booth level meeting) जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी। इससे पहले उन्होंने शिमला से बिलासपुर जाती बार अर्की विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ लेवल मीटिंग ली थी।14मई को जेपी नड्डा दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना होंगे।