India News (इंडिया न्यूज़), Kalka-Shimla NH Closed, Himachal: चक्कीमोड़ के नजदीक क्षतिग्रस्त कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच सोमवार को भी नहीं खुल पाया। अब कंपनी के अधिकारी इसे मंगलवार दोपहर तक बहाल करने का दावा कर रहे हैं। इससे पहले कंपनी ने सोमवार दोपहर को सड़क शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली थी, 90 फीसदी काम भी पूरा हो गया था। लेकिन सोमवार सुबह करीब 7:15 बजे बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा गिरा और नेशनल हाईवे फिर से बंद हो गया। जिसके बाद दोपहर को करीबन 1:30 बजे फिर से कुछ मलबा पहाड़ी से गिरने की वजह से बनाई गई सड़क दोबारा दब गई। जिससे अब एक बार फिर से मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।
बीते मंगलवार को देर रात नेशनल हाईवे का एक हिस्सा ढह गया था। जिसके बाद एनएच को वाहनों के लिए बंद कर दिया था। वहीं वीरवार को हाईवे के दोनों हिस्से ढह गए। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने दो दिन में इसे सुचारू करने का दावा किया था। मगर आज एक सप्ताह बाद भी एनएच शुरू नहीं हो पाया है। जिससे प्रदेश में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़े- 15 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे सैन्य कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन