India News (इंडिया न्यूज़), Kalka-Shimla NH Closed, Himachal: हिमाचल प्रदाश में कालका-शिमला हाइवे -5 के ढहे हिस्से पर बार-बार लैंडस्लाइड आ रही है। जिस वजह से फोरलेन का निमार्ण कर रही कंपनी का काम करा मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अब दत्यार की तरफ सड़क पर दरारें पड़नी शुरु होगई है। कुमारहट्टी से लेकर चक्कीमोड तक केवल लोकल गाड़ियों का ही आना-जाना हो पा रहा है। हालांकि, लंबे रुट की बसों और ट्रकों को नाहन कर कुमारहट्टी से होकर चंडीगढ़ भेजा जा रहा है।
अच्छी बात ये है कि छोटे वाहनों का आना-जाना हो रहा है। जिस कारण दैनिक वस्तुओं जैसे दूध, ब्रेड इतयादि की जरुरत पूरी हो रही है। वहीं, मुख्य हाईवे बंद होने के कारण बहुत नुकसान हो रहा है। आपको बतादें कि मंगलवार रात 2:45 बजे कालका शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चक्कीमोड़ के पास सड़क का 40 मीटर हिस्सा ढह गया था। जिसके बाद बुधवार दोपहर 12:45 बजे पहाड़ी वाली लेन से मलबा हटाकर सड़क से कुछ हल्के वाहनों को ट्रायल के तौर पर निकाला गया।
ये भी पढ़े- मनाली हुआ पर्यटकों से वेलकम के लिए तैयार, निगम ने भी दी पर्यटकों को 50 प्रतिशत की भारी छुट