India News (इंडिया न्यूज़), Kalka-Shimla Railway Track, Himachal: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार से 70 दिनों बाद रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई। पहली ट्रेन सुबह 7:20 बजे कालका से सोलन तक पहुंची। इसमें करीब 15 यात्री पहले दिन सोलन के लिए आए। जबकि दूसरी ट्रेन 12:10 बजे कालका से चलेगी और दोपहर 2:55 बजे सोलन पहुंचेगी।
दोनों रेलगाड़ियां अब रोजाना सोलन तक आवाजाही करेंगी। इससे पहले कालका से कोटी तक ट्रेन चल रही थी। इसके बाद अब सोलन से शिमला के बीच ट्रैक को बहाल किया जाएगा।
यह भी पढ़े- Himachal News: अभी एक परंतु आरक्षण लागू होने हिमाचल विधानसभा में 22 महिला विधायक बैठेंगी