होम / Kangra airport: कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर एक्सपर्ट ने की चर्चा

Kangra airport: कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर एक्सपर्ट ने की चर्चा

• LAST UPDATED : May 13, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Kangra airport, धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर शुक्रवार को धर्मशाला में एक बैठक की गई। इस बैठक में मलटी डिसिपलिनिरी एक्सपर्ट कमेटी ने कई मसलों पर चर्चा की। एयरपोर्ट के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार से भी रिपोर्ट मांगी गई है। टक्रोफिजिवेल्टी रिपोर्ट और इन्वायरनमेंटल इम्पैक्ट असेस्मेंट रिपोर्ट के मिल जाने पर काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए बनी शोशल इम्पैक्ट असेस्मेंट रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के लिए विस्तारीकरण प्रोजेक्ट भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्वयवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत इस कमेटी को अधिसूचित किया गया है। यह बैठक उपायुक्त राहत एवं पुनर्वास तलवाड़ा डा. संजय कुमार धीमान की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में सदस्यों को प्रोजेक्ट के पहलुओं में बताया गया

डा. संजय कुमार धीमान ने कांगड़ा एयरपोर्ट के आपेक्षित कार्य की प्रस्तुति से बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और अन्य प्रोजेक्ट के पहलुओं के बारे बताया गया। बैठक में एसआर एशिया की तरफ से तैयार की गई सोशल इम्पैक्ट असेस्मेंट रिपोर्ट की प्रतिलिपियां सदस्यों को दी गई। सदस्यों से अनुरोध किया गया कि इस रिपोर्ट पर गहन अध्ययन करने के बाद अपने इनपुट दें। बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि पर्यटन एवं नागरिक उड्यन विभाग द्वारा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की टक्रोफिजिवेल्टी रिपोर्ट और इन्वायरनमेंटल इम्पैक्ट असेस्मेंट रिपोर्ट मुहैया कराने की मांग की गई है।

सरकार की रिपोर्ट का इंतजार

बैठक में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान, संयुक्त सचिव (राजस्व) एवं विस्थापन बलवान चंद, एक्सपर्ट, प्रो. विशाल सूद, एक्सपर्ट डा. शशि पूनम, विनोद कुमार (वास्तुकार) तथा ग्राम पंचायत गगल की प्रधान अनु पठानिया तथा ग्राम पंचायत रछयालु की प्रधान संजु कुमारी ने हिस्सा लिया। अब सरकार की रिपोर्ट और एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के बाद विस्तारीकरण का काम शुरू किया जा सकेगा। इस परियोजना को प्रमुखता से किया जा रहा है, वहीं इस कार्य के जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े- Shimla: शिमला में सर्वसम्मति से चुने जाएंगे मेयर, कांग्रेस करेगी बैठक

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox