इंडिया न्यूज़, कांगड़ा
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा (Indore) में पड़ने वाली पंचायत मंड घंडरा (Mand Ghandra) में आसमानी बिजली गिरने से सात भैंसे मर गयी है। यह घटना सुबह नौ बजे की है। गुज्जर परिवार बसंतपुर (Basantpur) से रोशन दीन पुत्र मूसा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पीडि़त परिवार के मेंबर अपनी इन गाभिन भैसों को चराने के लिए मंड घंडरा में आए थे। स्थानीय लोगों ने बताया की मरने वाली भैंसों की कीमत लाखों में थी। इस घटना की सूचना मिलते ही पटवारी त्यौरा सर्कल के परमजीत पठानिया मोके पर घटना स्थल पर पहुंचे और साडी घटना का जायजा लिया।
आपको बता दे की इस मौके पर मंड मियानी के प्रधान काशिमदीन पूर्व बक्फ बोर्ड के चेयरमैन मुरीद हुसैन और महिला मोर्चे की प्रधान सृष्टा ठाकुर सनोर (Women’s Front chief Srishta Thakur Sanor) के उपप्रधान जसविंदर चंदेल (Vice President Jaswinder Chandel) भी पहुंचे हैं। उन्होंने पीड़िता परिवार का जायजा लेते हुए परिवार को संतावना दी है।
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी तक पहुँची