India News (इंडिया न्यूज़), Kangra news, कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपूर में पुलिस ने नशा के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस के इस अभियान से नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जब से एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने नूरपुर में कार्यभार संभाला है तब से ही नशा माफिया को लगातार पकड़ा जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत पुलिस थाना ज्वाली के चलवाड़ा में गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारकर नशा कारोबारी सुरेंद्र पाल उर्फ साहिल पुत्र राज पाल निवासी चलवाड़ा पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें सुरेन्द्र पाल से 59.34 ग्राम चिट्टा और हिरोइन बरामद करने में सफलता पाई है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस संदर्भ में थाना जवाली में सुरेंद्र पाल उर्फ साहिल के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। आरोपी इससे पहले भी इस धंधे में संलिप्त रह चुका है जिसके खिलाफ थाना जवाली व फतेहपुर में केस दर्ज हैं। आरोपी से पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी तथा सरगना का पता लगाएगी।
हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं को नशे से बचाकर खेल की तरफ लाया जा रहा है। प्रदेश के राज्यपाल की तरफ से भी कहा गया है कि प्रदेश के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए उनका झुकाव खेल की तरफ किया जाएगा।
इसे भी पढ़े- बिलासपुर: जिला हॉस्पिटल में एमडी मेडिसिन एवं रेडियोलॉजिस्ट के खाली पदों…