होम / Kangra News: पेड़ से लटका मिला इंजीनियर का शव, इस कंपनी के लिए कर रहा था काम, आत्महत्या या मर्डर?

Kangra News: पेड़ से लटका मिला इंजीनियर का शव, इस कंपनी के लिए कर रहा था काम, आत्महत्या या मर्डर?

• LAST UPDATED : July 2, 2024

India News Himachal ( इंडिया न्यूज) Kangra News: पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अमित धीमान (27) पुत्र राकेश कुमार निवासी भटका, डाकघर कोपड़ा, तहसील नूरपुर के रूप में हुई है। अमित धीमान फोरलेन निर्माण कार्य में लगी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी इस समय पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कर रही है।

आत्महत्या या डर मर्डर?

सोमवार शाम को अमित धीमान ने अन्य मजदूरों से कहा था कि वह बाहर से खाना खाकर आएगा। देर रात जब वह कमरे पर नहीं आया तो उसे फोन किया गया। उसका फोन स्विच ऑफ था। फिर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार सुबह युवक की मोटरसाइकिल कोटला पुल पर खड़ी मिली। जब वह पुल के नीचे गया तो युवक का शव पेड़ से लटका मिला। इसकी सूचना कोटला पुलिस चौकी को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस

फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read: Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से बचाएगा बारिश में उगने वाला ये सब्जी, बढ़ाएगा दिल की उम्र 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox