India news (इंडिया न्यूज़), Kangra news, कांगड़ा: जवाली विधानसभा में नगर पंचायत ज्वाली में मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय के बाहर आरआरआर सेंटर खोला गया है जिसमें नगर पंचायत जवाली के अधीन आने वाले 9 वार्डों से लोग अपने घर के पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, खिलौने, किताबें-कॉपियां इत्यादि जमा करवा सकते हैं तथा इस कॉलेक्ट सामग्री को जरूरतमंद परिवार यहां से आकर ले जा सकते हैं। इसकी बदले किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन राजिंदर राजू ने बताया कि यह अभियान जरूरतमंदों की सहायता के लिए चलाया गया है ताकि गरीब व जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके। गरीब और जरुरतमंद लोग अपनी जरूरत की चीजें यहां से ले सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देना होगा। वहीं, जो लोगों को पुराने कपड़ों, जूतों को जरूरत नहीं हैं वो अपनी इन चींजों को यहां जमा करा सकते है।
जेई एसबी बालिया ने कहा कि ज्वाली नगर पंचायत में प्रदेश सरकार के निर्देश पर आरआरआर सेंटर खोला गया है जिसमें सभी लोग अपने घरों से पुराने जूते, कपड़े व प्लास्टिक का सामान दे सकते हैं और गरीब जरुरतमंद लोग यहां से जो उनके काम आने वाला सामान हो वह फ्री में ले जा सकते हैं, उन्होंने सभी वार्ड वासियों से अपील की है कि वह यहां सेन्टर में आ कर पुराना सामान जमा करवाए।
इसे भी पढ़े- TCP: हिमाचल में भवनों की एटिक को लेकर हुआ नया…