होम / Kangra News: सेवा भारती हिमाचल ने कोटला में प्रभावित लोगों की मदद करी पहल, प्रशासन व सरकार से मदद ना मिलने पर लोगों ने जताया रोष

Kangra News: सेवा भारती हिमाचल ने कोटला में प्रभावित लोगों की मदद करी पहल, प्रशासन व सरकार से मदद ना मिलने पर लोगों ने जताया रोष

• LAST UPDATED : August 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal, संवाददाता संजीव महाजन: ज्वाली विधानसभा के कोटला गांव में 23 जुलाई को बादल फटने से लोगों के घरों में मलबा ,पेड़ ,पानी घुस से भारी नुक्सान हुआ था इसी मद्देनजर सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के आदेशानुसार सेवा भारती नूरपुर इकाई की टीम ने प्रभावित लोगों की मदद की पहल की ।जिसमें सेवा भारती हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डा. सुरेन्द्र व सेवा भारती नूरपुर इकाई अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल यशपाल सिंह तथा उनके संस्था के सदस्य प्रभावित लोगों से मिले और प्रभावित लोगों को राहत राशि की मदद की।

योगेश मेहरा ने कहा कि त्रासदी जब आती है तो बहुत बड़ी मुश्किलें पैदा हो जाती है आज जो इन लोगों ने त्रासदी का सामना किया है मैं इन लोगों के धैर्य को प्रणाम करता हूं और सेवा भारती ने जो हम लोगों का हाल जाना और जो मदद की है हम सब आपका धन्यवाद करते और सदैव आपके ऋणी रहेंगे । चार दिनों से साई सेवा संस्था यहां सेवा कर रहे हम लोगों की मदद करते थे पर आज हम खुद हम शरणार्थी बन गए हैं बिजली पानी की व्यवस्था की दिक्कत को विभाग ने बहाल कर दिया है कुछ जगह दिक्कत है हम साई सेवा संस्था तथा सेवा भारती संस्था का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं।

सेवा भारती हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डा सुरेन्द्र ने कहा कि सेवा भारती हिमाचल प्रदेश एक सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है जो हिमाचल प्रदेश सरकार कोपरेटिव सोसाइटी के अन्तर्गत पंजिकृत है सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य जो बचित वर्ग दुर्बल , पीड़ित वर्ग ,उन लोगों की सहायता करना है और उनको मजबूत बनाना है इसके साथ जो लोगों किसी भी पीड़ित होते हैं उनकी मदद करना है जब मुझे सूचना मिली कि कोटला मे आपदा हुई है तो हमने नूरपुर इकाई के अध्यक्ष को इन लोगों से मिलने को कहा है हमने यहां प्रभावित लोगों की मदद की है हमने इनको रास्ता साफ करने के एक किस्त नगद राशि के तौर दी है और बहुत जल्द दूसरी किश्त भी देंगे ।

सेवा भारती नूरपुर इकाई अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल यशपाल पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हैंड आफिस की दिशानिर्देश पर मैं परसों यहां आया था तो मैंने लोगों के जो हालात देखें तो यहां काफी हिम्मत वाले लोग हैं हमने इनसे बात की कि हम आपकी संस्था की तरफ से क्या मदद करें तो इन्होने जो मदद कहीं हम आज वह मदद करने आए हैं जिसकी आज हम इनको पहली किश्त नगद राशि के तौर करके जा रहे हैं और बहुत जल्द हम इनको दूसरी किश्त भी देंगे।

ये भी पढ़े- 

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox