India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Kangra News: ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज में स्थानीय पुलिस ने बिना वीजा के दो विदेशियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान यूलिया जुलानोवा और व्यक्ति डेनिस लारिन के रूप में हुई है। दोनों रूसी मूल के बताए जा रहे हैं। दोनों पिछले कई सालों से ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज के जंगलों में टेंट लगाकर रह रहे थे। महिला का वीजा 2015 में ही खत्म हो गया था जबकि पुरुष का वीजा इसी साल कुछ महीने पहले खत्म हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बिना वीजा के पकड़े गए इन विदेशी पर्यटकों के बाद हर किसी के कान खड़े हो गए हैं। हर किसी की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर इतने सालों से कोई विदेशी बिना वीजा के खुलेआम टेंट में कैसे रह सकता है। इसकी भनक अब तक किसी को क्यों नहीं लगी। धर्मशाला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण शर्मा की मानें तो यह अपने आप में हैरानी की बात है कि सालों से विदेशी पर्यटक बिना वीजा के यहां रह रहे हैं। हमारी सुरक्षा एजेंसियों समेत स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक कैसे नहीं लगी। यह एक गंभीर मामला है और इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
वहीं मामले पर धर्मशाला नगर निगम की मेयर नीनू शर्मा ने इस मामले के लिए एसपी ऑफिस को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि उनका मानना है कि यहां आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों का बायोडाटा पुलिस के पास है। जब उनके वीजा रद्द हो गए थे तो अब तक उनकी तलाशी क्यों नहीं ली गई? उन्होंने यहां आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों से अपील की है कि वे आते ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें, नहीं तो उन्हें ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।