India News (इंडिया न्यूज़), Kangra News, Himachal संवाददाता संजीव महाजन: हिमाचल के कांगड़ा जिले की विधानसभा ज्वाली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नियांगल के वार्ड नं-एक के बाद अब वार्ड नं-5 में रविवार को बिना बारिश ही अचानक जमीन धंस जाने से 5 मकान जमींदोज हो गए जबकि अन्य 25 मकानों को खतरा पैदा हो गया है। मकानों के जमींदोज होते ही हर तरफ चीखो पुकार मच गई तथा लोग सहायता के लिए चिल्लाने लगे। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। नियांगल निवासी सुभाष, खेमराज, दारो व छोटा के मकान जमींदोज हो चुके हैं तथा सारा सामान अंदर ही दब गया है। करीबन 700 मीटर लंबा और 300 मीटर चौड़ा वन भूमि का बड़ा हिस्सा धंस रहा है।
इसकी सूचना पंचायत प्रधान कैप्टन चुनी लाल व उपप्रधान संदीप समकड़िया को दी जिस पर वे मौका पर पहुंचे। नायब तहसीलदार कोटला सीता राम मौके पर पहुंच चुके हैं तथा परिवारों व उनके सामान को स्थानीय युवाओं के सहयोग से पिकअप में भरकर सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जा है।
उपप्रधान संदीप समकडिया ने कहा कि डिप्टी सीएम दौरे पर आए हुए थे हम गांव बाडा में थे वहां भी लैंडस्लाइडिग से घरों को नुक्सान हुआ है वहां पर डिप्टी सीएम आए हुए थे तो हमें फोन आया कि गांव नियागल में चार पांच घर जमींदोज हो गए तो हम भी वहां मौके पर पहुंचे और देखा कि जमीन फट रही है और घरों में दरारें आ रही है जिसके कारण घर बैठ गऐ है घरों का सामान तक भी नहीं निकाल पाए और लोगों ने भाग कर जान बचाई घर तो चल गया है और साथ में सामान भी दब गया है पशु भी वहां छोड़ कर आ गए लोगों को लगा कि अचानक कि मकान फटने लगे दरारें आने लगी जिससे गिरने कि कगार पर हो गए ना तो बारिश है जमीन सूखे में ही फटने लगी है 2013मे भी सूखे लैंड स्लाइडिंग हुआ था वो भी अगस्त सितम्बर में हुआ था मेरी डिप्टी सीएम से गुजारिश है कि एक बार फिर आकर जहां का दौरा करे तथा देखें और इन पीड़ितों की मदद करें
इस बारे में एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभावितों को जल्द ही आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
ये भी पढ़े-
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…