इंडिया न्यूज़, शिमला
खालिस्तानी (Khalistani) समर्थक गुरुपतवंत सिंह (gurupatwant singh) उर्फ पन्नू ने यूएसए (USA) से एक वैब एपलीकेशन (web application) द्वारा संदेश भेजे हैं। पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकाल (internet protocol) की मदद से इस बात का पता लगाया है। पुलिस ने आरोपी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ इंटरपोल से की रेड कॉर्नर नोटिस (red corner notice) जारी कर दिया है।
खालीस्तान समर्थक गुरुपतवंत सिंह पन्नू द्वारा पत्रकारों के मोबाइल नम्बरों पर धमकी भरे सन्देश पर्पट हुए हैं। उसने सोशल मीडिया पर भी धमकी भरे संदेश भेजे हैं। आपको बता दे की इन संदेशों में उसने15 अगस्त के दिन भारतीय तिरंगा न फहराने देंगे ये भी लिखा था।खालिस्तान समर्थक सिखों को खालिस्तानी झंडे लगाने का कार्य करने का लालच दिया गया था।
गुरुपतवंत सिंह पन्नू की ऑडियो संदेश की आवाज का विश्लेषण हो गया है। डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने बताया ये संदेश यूएसए से किसी वेब एप्लीकेशन द्वारा भेजा गया है।शीघ्र ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करके उसके खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जाएगा और उससे अदालत भेजा जायेगा।