होम / पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकाल की मदद से निकला पन्नू का कॉल रिकॉर्ड

पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकाल की मदद से निकला पन्नू का कॉल रिकॉर्ड

• LAST UPDATED : May 10, 2022

इंडिया न्यूज़, शिमला

खालिस्तानी (Khalistani) समर्थक गुरुपतवंत सिंह (gurupatwant singh) उर्फ पन्नू ने यूएसए (USA) से एक वैब एपलीकेशन (web application) द्वारा संदेश भेजे हैं। पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकाल (internet protocol) की मदद से इस बात का पता लगाया है। पुलिस ने आरोपी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ इंटरपोल से की रेड कॉर्नर नोटिस (red corner notice) जारी कर दिया है।

झंडे लगाने के लिया दिया गया था लालच

पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकाल की मदद से निकला पन्नू का कॉल रिकॉर्ड

खालीस्तान समर्थक गुरुपतवंत सिंह पन्नू द्वारा पत्रकारों के मोबाइल नम्बरों पर धमकी भरे सन्देश पर्पट हुए हैं। उसने सोशल मीडिया पर भी धमकी भरे संदेश भेजे हैं। आपको बता दे की इन संदेशों में उसने15 अगस्त के दिन भारतीय तिरंगा न फहराने देंगे ये भी लिखा था।खालिस्तान समर्थक सिखों को खालिस्तानी झंडे लगाने का कार्य करने का लालच दिया गया था।

शीघ्र होगी अदालत की करवाई

गुरुपतवंत सिंह पन्नू की ऑडियो संदेश की आवाज का विश्लेषण हो गया है। डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने बताया ये संदेश यूएसए से किसी वेब एप्लीकेशन द्वारा भेजा गया है।शीघ्र ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करके उसके खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जाएगा और उससे अदालत भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के चुनिंदा अध्यक्ष देश भर में करेंगे चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें: धर्मशाला के विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने के बाद पुलिस अलर्ट: सीएम

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox