इंडिया न्यूज़, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में धर्मशाला विधानसभा (Dharamsala Assembly) के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर खालिस्तान (Khalistan) के झंडे मिले हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसपी कांगड़ा खुशाल शर्मा (SP Kangra Khushal Sharma) ने कहा कि हो सकता है ये झंडे रात को या फिर सुबह लगाए गए हों। फिर विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए गए हैं। यह पंजाब (Punjab) के पर्यटकों की हरकत है। आज इस बात को लेकर केश दर्ज हुआ है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा परिसर के गेट पर रात की अंधेरे खालिस्तान के झंडे लगाने वालों की मैं निंदा करता हूँ। इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है इसलिए सेक्युरिटी बहुत कम होती है। इसी का फायदा उठाकर कायरतापूर्ण इस घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन हम इससे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस घटना की पूरी जाँच की जाएगी। अगर उन लोगों में हिम्मत होती तो वो दिन के उजाले में सामने आते। मामले के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया किया जा चूका है। पुलिस इस पर अधिक सतर्कता से काम करेगी।