होम / Khushwant Singh Litfest: जी-20 एवं कनाडा विवाद पर करेंगे चर्चा, इस बार 39 वक्ता होंगे शामिल

Khushwant Singh Litfest: जी-20 एवं कनाडा विवाद पर करेंगे चर्चा, इस बार 39 वक्ता होंगे शामिल

• LAST UPDATED : October 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Khushwant Singh Litfest, Himachal: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कसौली में देश के प्रसिद्ध लेखक दिवंगत खुशवंत सिंह की याद में लिटफेस्ट 13 से 15 अक्तूबर तक होगा। इसमें कई नामी हस्तियां और प्रसिद्ध साहित्यकार भाग लेंगे। कसौली क्लब में होने वाले लिटफेस्ट में 39 वक्ता शामिल होंगे। इस दौरान भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद और जी-20 पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही भारत-पाक के संबंधों और देश में राजनीति की दशा पर भी कई वक्ता अपनी बात रखेंगे। लिटफेस्ट के आयोजक व स्वर्गीय खुशवंत सिंह के बेटे राहुल ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। मुख्य वक्ता के तौर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो और गोरखा रेजिमेंट के मेजर जनरल इयान कार्डोजो भी इस बार शामिल होंगे।

दुश्मनों को चटाई थी धूल

युद्ध के दौरान बारूदी सुरंग फटने से सेना मेडल से सम्मानित मेजर कार्डोजो ने खुद ही खुखरी से अपना पांव काट दिया था और जांबाजी से लड़ते हुए दुश्मनों को धूल चटाई थी। इसी तरह अपनी बेटी की हत्या के आरोप में छह साल जेल में रह चुकीं इंद्राणी मुखर्जी भी फेस्ट में शामिल होंगी। भाजपा सांसद वरुण गांधी, राजनेता व अभिनेता राज बब्बर, उनकी बेटी रूही बब्बर, अभिनेता अनूप सोनी, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर समेत कई साहित्यकार, अभिनेता, उपन्यासकार लिटफेस्ट में शामिल होंगे। लिटफेस्ट की इस बार की थीम है ‘दी रेवोल्यूशन विल नॉट वी टेलीवाइज्ड’ रहेगी।

ये सब वक्ता रहेंगे शामिल

मेजर जनरल इयान कार्डोजो, भाजपा सांसद वरुण गांधी, राजनेता व अभिनेता राज बब्बर, इंद्राणी मुखर्जी, उनकी बेटी रूही बब्बर, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, अराती कुमार रॉव, अभिनेता अनूप सोनी, अमृता त्रिपाठी, अनिरुद्ध सूरी, अमरजीत सिंह दुल्ट, अनिरुद्धा भट्टाचार्जी, अनुराधा कपूर, अंजुम हसन, अर्पणा पीरामल राजे, बच्ची कारकिया, बहार दत्त, बालाजी वित्तल, दिनेश ठाकुर, फाजना कांट्रेक्टर, ईशार्थ सैय्यद, हरिंदर बाजवा, जसप्रीत विंद्रा, कल्पना, जयदीप मुकरेजा, किम लाली, मालविका साघवी, कुबरा सेइत, मारिया गुरेती, मुकेश बंसल, महुआ चिन्नपा, प्राकला प्रभाकर, प्रभा चंद्रयान, प्रशांत रेड्डी, आर गोपाल कृष्ण, राहुल सिंह, रूपिंदर सिंह, सराह जेकोब, उज्जव दोसांझ शामिल होंगे। इसके अलावा तीन निर्णायक भी होंगे, जिसमें आशिमा वैथ, मधुर सिंह और निरूपमा दत्त शामिल हैं।

यह भी पढ़े- Chamba News: हॉलीवुड फिल्म की जनजातीय क्षेत्र पांगी में होगी शूटिंग,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox