India News (इंडिया न्यूज़), Kinnaur News, Himachal: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को किन्नौर जिले के छोल्टू-जानी संर्पक मार्ग पर देर शाम को एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो कर सतलुज नदी में जा गिरी। उस गाड़ी में एक जोड़े के साथ तीन लोग लापता होगए। जिनका अभी कोई सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ और गृहरक्षक भी अभी लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है। परंतु उफनती सतलुज इस रेस्क्यू मिशन में बाधा बन रही है।
इस हादसे में एक महिला घायल हुई। जानकारी है कि पिकअप टापरी की ओर से जानी की तरफ जा रही थी जब अचानक वो छोल्टू-जानी संर्पक सड़क पर तेनांग के तरफ सतलुज नदी में जा गिरी। गाड़ी में वाहन मालिक तथा चालक जीवन सिंह नेगी (43) उनकी पत्नी चंपा देवी (44) और अनीता (34) तीनों सवारी जानी जिला किन्नौर के निवासी सतलुज नदी के ताज बहाव में बह गए। बाकि बच्ची महिला राजकुमारी गाड़ी से नदी किनारे जा गिरी और घायल हो गई।
ये भी पढ़े- हिमाचल प्रदेश में अब गरीब बच्चों को भी मिलेगी शिक्षा, सीएससी की मदद से होगा बाल विद्यालय को निर्माण