India News (इंडिया न्यूज़), Kiratpur-Nerchowk Fourlane, Himachal: किरतपुर से नेरचौक (Kiratpur-Nerchowk Fourlane) तक फोरलेन को वाहनों के लिए खोलने को लेकर परियोजना निदेशक ने उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की एक्सपर्ट कमेटी जल्द फोरलेन का निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही फोरलेन खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। पहले निर्माण कार्य के चलते फिर बरसात के कारण फोरलेन को कैंची मोड़ से जकातखाना तक पिछले दो माह से बंद किया गया है। हालांकि जकातखाना से भवाणा तक फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। पहले मनाली तक फोरलेन के तीन चरणों का उद्घाटन प्रस्तावित था। लेकिन बरसात में पंडोह से आगे फोरलेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे अब मनाली तक के फोरलेन के निर्माण के लिए लंबा समय लगेगा। लेकिन किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन पर नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान।
Kiratpur-Nerchowk Fourlane
कुछ जगह थोड़ा बहुत नुकसान है, जिसकी मरम्मत के लिए थोड़ा ही समय लगेगा। बताते चलें कि बरसात से फोरलेन को जो नुकसान हुआ है, उसका जायजा लेने के लिए एनएचएआई ने कमेटी का गठन किया है। इसमें एनएचएआई के सेवानिवृत बोर्ड सदस्य भी शामिल होंगे। यह कमेटी मंडी और कुल्लू में हुए नुकसान का जायजा लेगी। टीम के हिमाचल आने की पुष्टि भी हो गई है। लेकिन अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है। जब टीम मंडी और कुल्लू में नुकसान का जायजा लेगी, उसी दौरान कैंची मोड़ से किरतपुर तक के फोरलेन का निरीक्षण भी करेगी। वहीं अगर एक्सपर्ट कमेटी को सब सही लगा तो उम्मीद है कि अगस्त के बाद किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन को यातायात के लिए पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े- हिमाचल प्रदेश के एक जिले में हुए नियुक्त जाबीटी अब नहीं होंगे दूसरी तैलाती को लिए पात्र