India News(इंडिया न्यूज़), Kiratpur-Nerchowk Fourlane: सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण किरतपुर-नेरचौक फोरलेन बनकर लगभग पूरा तैयार है। वहीं यातायात के लिए नेरचौक तक इस फोरलेन की सभी टनल खोल दी गई हैं। हालांकि, पंडोह से आगे कुल्लू तक भी दोनों चरण का कार्य पूरा है। वहीं अब केंद्र सरकार ने फोरलेन के उद्घाटन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। क्योंकि 15 जून के बाद कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोरलेन का उद्घाटन करने के लिए हिमाचल आ सकते हैं।
बता दें, बुधवार को राज्यपाल पूरे फोरलेन का निरीक्षण करेंगे। वहीं किस निर्माण काम में और कहां पर कमी रही, इस बात का पूरा जायजा लेंगे। दरअसल, राज्यपाल के इस दौरे को सीधे फोरलेन के उद्घाटन समारोह की तैयारी से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में यह बताया जा रहा है की केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते राज्यपाल ही फोरलेन की तैयारियों का जायजा लेंगे। जिसके बाद वो ही बताएंगे कि फोरलेन का उद्घाटन जून में संभव है या नहीं। जिसके बाद ही आगे के कार्य की तैयारी की जाएगी।
हालांकि, जयराम ठाकुर के अनुसार उन्होंने पीएम और केंद्रीय मंत्री गडकरी से फोरलेन के उद्घाटन के लिए आग्रह किया है। जो की स्वीकार भी हो चुका है। इसलिए पीएम 15 जून के बाद कभी भी फोरलेन के उद्घाटन के लिए हिमाचल आ सकते हैं। उद्घाटन समारोह कुल्लू में होगा या बिलासपुर में यह सब पीएमओ से ही तय होगा।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: 3 जून तक खराब रहेगा प्रदेश का मौसम, तेज अंधड़ को लेकर जारी किया अलर्ट