KRK On Kangana Ranaut: एक्टर कमाल राशिद खान को कौन नहीं जानता, वह देश के हर मुद्दे पर अपनी राय रखते है। चाहे वह बालीवुड से जुड़ा हो, या राजनीति से वह सभी मुद्दो पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय साझा करते है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश चुनाव के रिजल्ट आने के बाद केआरके ने कंगना रनौत पर तंज कस दिया है। आपको बता दे उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कंगना की पार्टी बीजेपी हार गई है।
आपको बता दें कि केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ये बड़े अफसोस की बात है कि कंगना रनौत के राज्य हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 में मैडम की पार्टी बीजेपी हार गई। ये तो भारी इंसल्ट हो गई मैडम जी।’ दरअसल कंगना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और वह कई मौकों पर खुलकर भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करती नजर आ चुकी हैं।
Ye Bade afsos Ki Baat Hai, Ki #KanganaRanaut madam Ke state #HimachalPradeshElection2022 main Madam Ki Party BJP Haar Gayee. Ye Toh Bhari insult Ho Gayee Madam Ji.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) December 8, 2022
आम आदमी पार्टी को दि बधाई
आपको बता दे इससे पहले केआरके ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद केजरीवाल को उन्होंने ट्वीट करते हुए बधाई दी थी।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1600409130375999488?s=20&t=AaO83Wc_qhuRdVsJf7lt9g
आपको बता दे केआरके ने ट्वीट किया, ‘आखिरकार, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बीजेपी मुक्त कर दिया। अब बीजेपी दिल्ली में अगले 25 सालों तक कोई भी चुनाव नहीं जीत पाएगी। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं’।
यह भी पढे: HP Election Result 2022: कांग्रेस में CM पद के कई दावेदार,…जाने कौन- कौन हेै दौड़ में शामिल?