India News (इंडिया न्यूज़), Kullu Floods, Himachal: हिमाचल प्रदेश की ब्यास नदी में आई प्रलयकारी बाढ़ में बही पंजाब रोडवेज की बस को निकालना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। करीब 20 दिन से एक ही परिवार के 11 लोग लापता हैं। ब्यास नदी का जल स्तर अधिक होने के साथ प्रवाह भी तेज है। क्रेन और जेसीबी की मदद ली गई लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पानी के तेज प्रवाह के कारण हाइड्रा को भी नदी में नहीं उतारा जा सका। 9 और 10 जुलाई को आई प्रलयकारी बाढ़ में कई वाहन बह गए हैं। कई वाहनों का अभी तक सुराग भी नही मिल पाया है। इस बाढ़ में पंजाब रोडवेज की बस भी बह गई थी। यह बस क्लाथ के समीप एक बड़े पत्थर में फंसी हुई है। इस बस में एक परिवार को 11 लोग यात्रा कर रहे थे। कहा जा रह है यहां फसा ये परिवार अयोधया को निवासी है।
बस निकलने के बाद लापता यात्रियों का भी पता लगने की संभावना है। बस को नदी से बाहर निकलने में भारी दिक्कतें हो रही है। प्रशासन की मानें तो पानी का प्रवाह बेहद तेज है। उस पर जलस्तर भी रोज बारिश होने के कारण कम नही हो रहा। प्रशासन के मुताबिक जेसीबी और क्रेन से बस निकालने की कोशिश की गई। लेकिन, सफलता नही मिल सकी। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया कि बस निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन को लाया गया था। पानी बहुत ज्यादा होने के कारण दिक्कतें हो रही है। हाइड्रा भी मंगवाई जा रही थी। उन्होंने भी पानी ज्यादा ओर प्रवाह तेज होने की बात कही। पानी का स्तर कम हुआ तो बस निकलने के प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़े- प्रदेश में एक गाड़ी हुई नियंत्रन से बाहर, वाहन में सवार लोग भी लापता, एनडीआरएफ एवं गृहरक्षक की तलाश जारी