होम / Kullu News: शुरू हुई कुल्लू से अमृतसर तक की उड़ान, 43 लोगों ने किया पहले दिन सफर

Kullu News: शुरू हुई कुल्लू से अमृतसर तक की उड़ान, 43 लोगों ने किया पहले दिन सफर

• LAST UPDATED : October 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kullu News, Himachal:  दिल्ली से भुंतर को आने वाले एलाइंस एयर के 48 सीटर जहाज ने रविवार को कुल्लू से अमृतसर को पहली उड़ान भरी। यह उड़ान हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन दिन कुल्लू से अमृतसर और अमृतसर से कुल्लू के लिए होगी। इसका न्यूनतम किराया 1,999 रुपये प्रति सीट है। रविवार सुबह दिल्ली से आए जहाज ने 8:10 बजे भुंतर हवाई अड्डा से अमृतसर के लिए उड़ान भरी। पहले ही दिन 28 यात्री कुल्लू से अमृतसर को रवाना हुए। अमृतसर से कुल्लू 15 पर्यटक पहुंचे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जहाज का वाटर कैनन के साथ स्वागत किया।

पहले ही दिन शानदार शुरुआत होने से एलाइंस एअर में अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी है। कुल्लू-अमृतसर की उड़ान का शुभारंभ हवाई अड्डा प्रभारी सिद्धार्थ कदम ने किया। जानकारी के अनुसार जहाज भुंतर से सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को सुबह 8:10 रवाना होगा और 9:20 बजे अमृतसर में पहुंचेगा। अमृतसर से कुल्लू के लिए वापिस 9:45 उड़ेगा और 10:55 पहुंचेगा।

इस उड़ान से सैलानियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। वहीं कुल्लू-मनाली के पर्यटन को भी लाभ होगा। कुल्लू दशहरा से पूर्व कुल्लू से अमृतसर को जोड़ने से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है। भुंतर में एलाइंस एयर के स्टेशन मैनेजर मनीष कुमार ने कहा कि दिल्ली से आने वाली उड़ान अमृतसर के साथ जोड़ा गया है। कहा कि पहले दिन कुल्लू से 29 अमृतसर और 15 कुल्लू पहुंचे।

वहीं, भुंतर एयरपोर्ट के अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने कहा कि अमृतसर को जोड़ने से कुल्लू-मनाली के पर्यटन को पंख लगेंगे। बता दें कि सड़क से होकर अमृतसर से कुल्लू की दूरी 360 किमी है और इस सफर को पूरा करने आठ घंटे लगते हैं। जबकि जहाज में 70 मिनट का समय लगेगा।

यह भी पढ़े- 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox