India News (इंडिया न्यूज़), Kullu News, Himachal: जिला कुल्लू में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में पुलिस ने कुल्लू के अपर मौहल में एक युवक को 703 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने भुंतर स्थित हाथीथान चौक पर एक अन्य युवक से 14.90 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को पुलिस की एक टीम अपर मौहल क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को आते हुए देखा, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली गई तो गांव चेष्टा, डाकघर मौहल, तहसील भुंतर निवासी रणवीर सिंह से 703 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं, हाथीथान चौक पर भी पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान रवि नेगी निवासी गांव छाटनसेरी, डाकघर बंदरोल, जिला कुल्लू के कब्जे से 14.90 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने यह नशा कहां से खरीदा था और इसे कहां लेकर जा रहे थे। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।
यह भी पढ़े-