होम / Lahaul Spiti: 1500-1500 रुपये मिलेंगे स्पीति की इतनी महिलाओं को, रद्द हुए 137 आवेदन

Lahaul Spiti: 1500-1500 रुपये मिलेंगे स्पीति की इतनी महिलाओं को, रद्द हुए 137 आवेदन

• LAST UPDATED : June 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Lahaul Spiti:  राज्य में स्पीति घाटी की 286 बौद्ध ननों सहित 840 महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। बशर्ते कि यह अकेली महिला पेंशन सुविधा का लाभ नहीं ले रही हो। तहसील कल्याण विभाग काजा को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए कुल 940 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 137 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। अब प्रथम चरण में 840 महिलाओं को 1500 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि की रिपोर्ट एक जून को भेजी गयी है।

इतने की सरकार ने कि है पहली किस्त जारी

इसमें 286 बौद्ध नन भी शामिल हैं। हालांकि आवेदन की प्रक्रिया अभी भी जारी है। वहीं पात्र महिलाओं को सूची में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पीति में 15 अप्रैल 2023 को आयोजित हिमाचल दिवस पर स्पीति की महिलाओं को 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। वहीं, तहसील कल्याण विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार सरकार ने इसकी पहली 50.40 लाख रुपये की किस्त जारी कर दी है। इसका लाभ 840 पात्र महिलाओं को मिलेगा। आपको बता दें कि इस प्रोत्साहन राशि के लिए लाभार्थी का बैंक खाता अनिवार्य है। करीब 38 हितग्राहियों ने डाकघर खाता संख्या दी है। उनसे बैंक खाता संख्या मांगी गई है, जल्द ही यह पैसा हितग्राहियों के खातों में जमा करा दिया जाएगा।

ऐसे दि जाएगी हितग्राहियों राशि

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक चरण में यह राशि प्रत्येक हितग्राही को जून से सितंबर तक चार माह के लिए एकमुश्त दी जाएगी। इसके बाद सितंबर से छह माह के अंतराल पर यह राशि हितग्राहियों को दी जाएगी। इस संबंध में एडीसी काजा राहुल जैन ने बताया कि घाटी की 840 महिलाएं प्रोत्साहन की पात्र हैं, जिनमें 286 बौद्ध भिक्षुणियां हैं।

Reported By : Kashish Goyal

ये भी पढ़ें- Gaggal Airport: गगल एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या बढ़ते ही, धर्मशाला-शिमला के किराये में हुई बढ़ोतरी

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox