इंडिया न्यूज़, Himachal Pradesh : तारादेवी के पास शातिर चोर ने मकान के ताले तोड़कर, महिला के घर में चोरी की और फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
तारादेवी के पास चोर मकान के ताले तोड़ लाखों रुपए के सोने, चांदी के आभूषण व पैसे चोरी करके ले गया है। जब मकान मालकिन ने देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। जब महिला को चोरी होने का शक हुआ तो वो वहीं बेहोस हो कर गिर गयी।
महिला को जब होश आया तो वह सीधा थाने में गयी। पुलिस ने महिला की शिकायत को दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है। महिला ने बताया की उसके घर में एक कटोरा, अगूंठी, बर्तन इस तरह का सम्मान रखा हुआ था। इसके इलावा 5000 हजार रुपए चोरी हुए हैं।
पुलिस थाना बालूगंज में वीना शर्मा निवासी गांव वीरता तहसील जिला कांगड़ा में शिकायत दर्ज कराई है कि वह एजी कार्यालय शिमला के डाकघर में कार्यरत हैं। पुलिस ने आरोपी के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाकर कार्यवाई शुरू की। दो जून को वह ड्यूटी पर गई थी, जब वह शाम को घर वापस आई, तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़ चोरी कर ली है।
घर से चार तोले सोने की छड़ें, तीन तोले के सोने का बर्तन, सोने का एक टीला, दो जोड़े सोने के टॉप्स, सोने की एक अंगूठी, चांदी का बरतन, चांदी की पायल, चांदी का एक कटोरा और 50 रुपए का एक बंडल, 10 रुपए के दो बंडल और 5000 रुपए चोरी करके ले गए हैं। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरु ने मामले की पुष्टि की है।