इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को मंडी के नाचन क्षेत्र में काशन घटना स्थल पर पहुंच गए है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हादसे के दौरान हुए नुकसान का जायजा भी लिया। सीएम ने दुख जताते हुए कहा कि परिवार के लिए यह अपूर्णनीय क्षति है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। सीएम ने मृतक प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह के पिता रूप सिंह को इस दुख की घड़ी में हौसले से काम लेने को कहा।
जानकारी कि अनुसार रात 1 बजे के करीब हुआ है और तब घर पर मलबा आ गिरा। सीएम जयराम ने प्रदेश की जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल के भीतर अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सरकार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देगी।
सीएम जयराम ठाकुर द्वारा मृतकों के परिवार को राहत के रूप में 28 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए है। बताया जा रहा है कि सीएम ने मकान के लिए अलग से राहत राशि प्रदान करने की बात भी कही हैं।
घटना के जायजे के दौरान सीएम के साथ विधायक नाचन विनोद कुमार, बल्ह से विधायक इंद्र सिंह गांधी और उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी उपस्थित रहे।