होम / तीसा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

तीसा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

• LAST UPDATED : December 24, 2022

तीसा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

  • अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल ने की अध्यक्षता

इंडिया न्यूज, चम्बा (Chamba-Himachal Pradesh)

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (District Legal Services Authority) चंबा के तत्वावधान में खंड विकास अधिकारी कार्यालय तीसा के पंचायत समिति हॉल में विधिक जागरूकता शिविर (Legal Awareness Camp) का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की।

शिविर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल (Additional Chief Judicial Magistrate Vishal Kaundal) ने कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकारों (fundamental rights) तथा कानूनी पहलुओं (legal aspects) की सही जानकारी होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 (Domestic Violence Act, Right to Information Act-2005), मौलिक अधिकार (Fundamental Rights), पंचायती राज अधिनियम (Panchayati Raj Act), उपभोक्ता संरक्षण (consumer protection), शिक्षा के अधिकार अधिनियम (right to education act) व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों (Various rights related to women) और कर्तव्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में अधिवक्ता परविंदर द्वारा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के कानूनों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर ने भी विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न महिला मंडलों की महिलाओं ने भाग लिया।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox