होम / Lidbad Fair नगरोटा बगबां का लिदबड़ मेला 25 मार्च से

Lidbad Fair नगरोटा बगबां का लिदबड़ मेला 25 मार्च से

• LAST UPDATED : February 21, 2022

Lidbad Fair नगरोटा बगबां का लिदबड़ मेला 25 मार्च से

  • खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित

इंडिया न्यूज, धर्मशाला :

Lidbad Fair : नगरोटा बगबां में लिदबड़ मेला 25 मार्च से लेकर 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

इस बाबत सोमवार को नगरोटा बगबां विकास खंड कार्यालय में मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें विधायक अरुण कुमार बतौर मुख्यातिथि तथा एसडीएम शशिपाल नेगी ने अध्यक्षता की।

इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार ने कहा कि लिदबड़ मेला नगरोटा क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला है। इस मेले को इस बार भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेले का शुभारंभ 25 मार्च को किया जाएगा, जबकि 26 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें हिमाचल के कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा ताकि लोगों का बेहतर तरीके से मनोरंजन हो सके।

उन्होंने मेले के दौरान बैडमिंटन, वालीबाल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही इस बार महिला तथा पुरुष वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय भी लिया गया है।

विधायक अरुण ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को कोविड टेस्ट करवाना जरूरी होगा। 28 मार्च को मेला महिला शक्ति के लिए ही समर्पित किया जाएगा।

इसमें महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा शशिपाल नेगी ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न स्तरों पर कमेटियां गठित की गई जाएंगी ताकि मेले का बेहतर संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन में स्थानीय लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। Lidbad Fair

Read More : HP School Education Board कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट परीक्षा की तिथि 25 फरवरी तक बढ़ाई

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox