India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद हिमाचल में शीक्षकों की हजारों नियुक्तियां रोक दी गई है। अब इलेक्शन के बाद ही जेबीटी, टीजीटी, कंप्यूटर टीचरों की भर्तियां हो पाएगी। बता दें कि दो दिन पहले ही 1023 शीक्षकों के टीजीटी का बैचवाइज भर्ती के जरिए चयन हुआ था। अब शीक्षकों को चुनाव के बाद तक का इंतजार करना होगा।
बता दें कि 1161 पदों पर जेबीटी की बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट भी जून में ही जारी किया जाएगा। वहीं प्यूटर साइंस प्रवक्ता के 985 पदों भरने को लेकर विज्ञापन जारी करने पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 13 मार्च को 2023 के अक्तूबर-नंवबर के दौरान हुई बैचवाइज काउंसलिंग का रिजल्ट जारी किया है। बता दें कि इनमें नॉन मेडिकल में 333, आर्ट्स में 496 और मेडिकल में 194 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
आने वाले दिनों में जिन शिक्षकों को नियुक्तियां की जानी थी, उसे चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से तीन महीने के लिए रोक दी गई है। वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के बैचवाइज 1,161 पदों को भरने के लिए हाईकोर्ट से मंजूरी मांगी गई है। बता दें कि इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बिना मंजूरी के रिजल्ट घोषित करने के आदेश नहीं दिए थे। अब यही संभावना यही जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही इस भर्ती का परिणाम घोषित हो सकेगा। वहीं इसके अलावा सरकार की तरफ से कंप्यूटर साइंस के टीचरों के 985 पदों को भरने की घोषणा भी की गई है।
Also Read: Achinta Sheuli: लड़कियों के हॉस्टल जाता पकड़ा गया भारतीय खिलाड़ी, टूटा…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…