PM मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में आखिर हिमाचल के इस शख्स का क्यों किया जिक्र?
India news (इंडिया न्यूज़), Maan Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो शो जो आज यानी 30 अप्रैल को अपने 100 एपिसोड पूरे करने जा रहे हैं। वहीं जब दिल्ली में इस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था, जहां 100 ऐसे मेहमानों को आमंत्रण किया गया था, जिनका जिक्र प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के दौरान किया था। बता दें कि इनमें से एक हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी विपुल गोयल भी थे और ये ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं इस बीमारी कि बात पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 95वें एपिसोड में की थी।
रेडियो शो ‘मन की बात’ के 95वें एपिसोड में पीएम मोदी ने बोला था कि, ”मेडिकल साइंस में हम दिन-ब-दिन तरक्की कर रहे हैं, लेकिन आज भी कई ऐसी बीमारियां हैं जिनका इलाज हमारे लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे बीमारियों में से एक है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, जो कभी भी और किसी भी उम्र में हो सकती है। बता दें कि इसमें शरीर की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं और उसके बाद रोगी के लिए छोटे-छोटे दैनिक कार्य करना भी मुश्किल हो जाता है।”
“सोलन, हिमाचल प्रदेश में एक केंद्र है जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों के लिए आशा की एक नई किरण बन गया है। वहीं इस केंद्र का नाम मानव मंदिर है और इसे इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां पर मरीजों के लिए ओपीडी और भर्ती की सुविधा उपलब्ध है और करीब 50 मरीजों के लिए बिस्तर भी हैं। बस इतना हि नहीं यहां पर फिजियोथेरेपी, इलेक्ट्रोथेरेपी, हाइड्रोथेरेपी के साथ-साथ योग प्राणायाम की सेवाएं भी दी जाती हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने बताया कि इस केंद्र का संचालन सिर्फ बीमारी से पीड़ित मरीज ही करते है। हालांकि विपुल गोयल जो खुद हि इस बीमारी से ग्रसित हैं, वो इस केंद्र के महासचिव हैं।
ये भी पढ़ें- PS-2 BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने ताबड़तोड़ कमाई दिखी
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…