India news (इंडिया न्यूज़), Manali Leh Road, मनाली: हिमाचल प्रदेश में मनाली-लेह मार्ग को वाहनों के लिए 29 मई यानी सोमवार से खोल दिया जाएगा। 427 किलोमीटर लंबे मनाली-लेह मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल बारालाचा दर्रे पर लगातार हो रही बर्फबारी व खराब मौसम के चलते ओड-इवन व्यवस्था के चलते एक दिन दारचा से लेह की ओर जबकि दूसरे दिन लेह से दारचा की ओर वाहनों की आवाजाही हो रही है।
होटल एसोसिएशन ने इस मार्ग को खोलने की मांग की थी ताकि जिले में पर्यटन सीजन प्रभावित न हो सके। जिसके बाद 29 मई से मनाली-लेह मार्ग को दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया होटल एसोसिएशन की माग के बाद 29 मई यानी सोमवार से मार्ग को खोलने का निर्णय लिया गया है। लेकिन सूरजताल से भरतपुर तक आठ किलोमीटर में सड़के तंग देखते हुए पुलिस की तैनाती के साथ वाहनों की आवाजाही होगी। उपायुक्त ने बताया कि फोर बाई फोर व चेन लगे वाहनों को छह बजे से नौ बजे के बीच दोनों तरफ जाने की अनुमति रहेगी।
इसे भी पढ़े- HP excise department: आबकारी विभाग ने बाहरी राज्यों की शराब को…